पाए हिलनें लगे !
सिंहासनों के,
गड़गड़ाहट हो रही
कदमों से तेरे,
देख ! वे आ रहें हैं........
सौतन निद्रा जा रही
चक्षु से तेरे,
हृदय में सुगबुगाहट
हो रही,
देख ! वे आ रहें हैं........
भृकुटि तनी है ! तेरी
कुछ पक रहा,
आने से उनके
कुछ जल रहा
मनमाने से उनके,
देख ! वे आ रहें हैं........
वे नोंचकर ! खाने लगे
लिपटे चीथड़ों में
अरमान सारे,
पी रहें ! वो लहु तुम्हारे
ग़ैरत जिसमें, है मिली
फुसला रहें !
देख ! वे आ रहें हैं........
धूल-धूषित कर दिया
तुझमें बची जो अस्मिता
चौराहों पे बैठे
खिल्ली उड़ा रहें !
देख ! वे आ रहें हैं........
जीवित ही तुझको
मृत किया !
मृत हुए, संसार में
लानतें भिजवा रहें !
देख ! वे आ रहें हैं........
मृत्यु शैय्या,तेरी सजी
फूल वो बरसा रहें !
झूठ के कांधों पे रखकर
अर्थी तेरी, उठा रहें !
देख ! वे आ रहें हैं........
कर रहें ! विलाप मिथ्या
देखकर तेरी ये हालत
ज्ञात ! उनको नोंचना
क्षत-विक्षत शरीर को
गिद्ध सा मंडरा रहें !
देख ! वे आ रहें हैं........
"एकलव्य"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें