१९वें अखिल भारतीय सम्मान "२०१९ हिंदी साहित्य दिव्य शिक्षारत्न सम्मान"
अत्यंत हर्ष के साथ आप सभी गणमान्य पाठकों एवं लेखकों को सूचित कर रहा हूँ कि मुझे, मेरी प्रथम पुस्तक ''चीख़ती आवाज़ें" हेतु सरिता लोकसेवा संस्थान' उत्तर प्रदेश द्वारा, १९वें अखिल भारतीय सम्मान "२०१९ साहित्य दिव्य शिक्षारत्न सम्मान" एवं अंगवस्त्रम, चित्रकूट विश्वविद्यालय के आदरणीय
कुलपति द्वारा, अन्य प्रतिष्ठित साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति में,
अयोध्या के तुलसीदास शोध संस्थान के प्रेक्षागृह में ससम्मान प्रदान किया गया।
मेरे अब तक के साहित्य यात्रा में आप लोगों का साथ एवं सहयोग जिसका
परिणाम यह सम्मान है जिसके लिए मैं आप सभी को
धन्यवाद प्रेषित करता हूँ। सादर 'एकलव्य'
2 टिप्पणियां:
बहुत बहुत बधाई आपको। माँ सरस्वती की कृपा बनी रहे और वे आपको लेखन में उन्नति के शिखर पर पहुँचाएँ, यही शुभेच्छा।
ढेरों बधाई मित्र
मेरी नई पोस्ट पर स्वागत है👉👉 जागृत आँख
एक टिप्पणी भेजें