"ख़ाली माटी की जमीं"
बचपन था मेरा नासमझ
ले आया बद की रौशनी
एक ओर करता ग़म अंधेरा
उस ओर ख़ुश है रौशनी ,
पाने को एक छोटी ख़ुशी
एक दौड़ लगती है कहीं
कुचले गये अरमान सारे
इस होड़ के रौ में वहीं ,
चित्कारता मन भी कहे
कब ख़तम ! ये खेल भी
जारी रहा बरसों तलक
बस करो ! अब अंत भी ,
जीता रहा गिनकर नये
हर वर्ष को यह सोचकर
बाक़ी अभी है और भी
कल का सवेरा-दोपहर ,
फिर से हूँ कसता, मैं कमर
कुछ कर दिखाऊँ मैं नई
उठकर खड़ा हूँ लांगने
मिल जाए ,कोई दुनिया नई ,
तन पर पड़ीं हैं झुर्रियाँ
आँखें हैं पथराई हुईं
सामर्थ्य न मेरे पास है
क़दमों में लड़खड़ाहट भरी ,
आगे अँधेरा ,घनघोर है
पास में दीपक नहीं
एक रौशनी की दरकार आज
असहाय जीवन में कहीं ,
ऑंखें खुलीं , बैठा हुआ
उस नीम की ,छाया तले
झूला था मैं, बचपन भले
जिसकी टहनियों से लगे ,
पत्ते नहीं अब शेष हैं
कुछ लकड़ियाँ अवशेष हैं
अब तमन्ना, किसकी करूँ
बच गए अब लेश हैं ,
हूँ डोलता तन को झुकाये
सहारा हैं मेरी डंडियाँ
रोता हूँ बस यह सोचकर
कभी था तनकर मैं खड़ा ,
धुत्कारते मुझको वही
पाला था जिनको प्यार से,
हैं रुलाते मुझको वही
जिनको समेटा बाँह में ,
तिल -तिल बनाया मैंने वही
जो आशियां था प्यार का
जिसमें लगाये सपने कई
वो शामियां बहार का ,
आज जिनके छत वही
मेरे सिर पर हैं नहीं,
मौसमों के मार झेलूँ
रात वो भूली नहीं ,
तन पर पड़ा कम्बल वही
जिसमें नये-से छेद हैं
इनको प्यार झोंकों से इतना
रोके इनको हैं नहीं ,
बूढ़े हाँथों से बनाया
मैंने एक छप्पर नई
बूढ़े मन को एक दिलाशा
सर पे है एक छत नई ,
रात भर हूँ काँपता
कुछ सोचकर यूँ जागता
झूठे ही सपनें देखता
पल भर यूँ दिल को सेंकता ,
कल फिर होगा ,एक सवेरा नया
अपना भी होगा ,एक बसेरा नया ,
रौशनी चमकती आयेगी
ज़िंदगी थोड़ी शर्मायेगी
होकर खड़ा ,तनकर यहाँ
दुनियां करूँगा ,मैं जवां ,
आ गई है रौशनी ,अब मैं कहाँ !
लगता है जैसे खो गया
आँखें खुलीं, पथरा गईं
हरक़त न कोई अब यहाँ ,
कुछ लोग आयें हैं मेरे
महलों वाले इस छप्पर में
लिपटा रहा मैं रात भर
अरमानों के कम्बल में
फ़िरता रहा मैं रात भर
वीरानों-से जंगल में ,
बाँधते हैं वो मुझे ,दुधिया भरे पोशाक़ में
लादकर मुझको चले ,बस मिलाने राख़ में ,
आज ख़ुश हूँ सोचकर
एक मिली दुनिया नई
आज हूँ ,कुछ ऐंठकर
फ़िर शुरू एक नया सफ़र ,
कितने नासमझ ,ये लोग हैं
रोते दिखावे के लिए
झूठे बनाते पुल नए
रेत के हरदम कई ,
पल में ये बह जायेंगे
समंदर के थपेड़ों से अभी
हाँथ कुछ ना पायेंगे
ख़ाली माटी की जमीं। .... .........ख़ाली माटी की जमीं। .... ..
"एकलव्य"
"मेरी रचनायें मेरे अंदर मचे अंतर्द्वंद का परिणाम हैं" |
छाया चित्र स्रोत: https://pixabay.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें